भारत के खिलाफ विंडीज टीम का हुआ ऐलान, जानें किसे मिला मौका, कौन हुआ बाहर
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों की कप्तानी कीरोन पोलार्ड करेंगे।
भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली 3टी20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए आज वेस्टइंइीज क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों की कप्तानी कीरोन पोलार्ड करेंगे। वहीं, टी20 सीरीज में निकोलस पूरन उपकप्तान और वनडे में शाई होप उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हो गया था। आपको बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 3टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गई थी। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोह्म्मद शमी की वापसी हुई है। वही टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है। जिनकी जगह पर युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को मौका मिला है।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम: सुनील अंबरीश, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 टीम: फैबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, देनेश रामदीन, कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स।
3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन
BREAKING
: WEST INDIES ANNOUNCE ODI & T20I SQUADS AHEAD OF INDIA TOUR NEXT MONTH